सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अकलतरा(जांजगीर-चाम्पा) सोनू अग्रवाल द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायालय अकलतरा में शासन की ओर से पैरवी करते हुए लंबित प्रमुख 10 आपराधिक प्रकरणों जिसमे 03 प्रकरण लूट(अंडर ट्रायल)01प्रकरण ठगी,02प्रकरण वैवाहिक क्रूरता, 02प्रकरण एक्सिडेंटल मृत्यु,01प्रकरण छेड़छाड़,01प्रकरण आर्म्स एक्ट से सम्बंधित रहे में वर्ष 2021अंतर्गत दोषसिद्धि कराने एवं पुलिस विभाग से बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह में जिलाधीश श्रीमान जितेंद्र शुक्ला,पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिषेक पल्लव की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय चन्द्रदेव राय संसदीय सचिव छग द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
