जांजगीर चाम्पा /जांजगीर चाम्पा जिले में पामगढ़ थाना के सामने धान से भरे एक ट्रक बाइक सवार वकील को अपनी चपेट में ले ली ,जिससे वकील की मौके पर ही मौत हो गई, येन थाना के सामने अचानक हुए हादसे से हडबडाये पुलिस कर्मी दौड़ कर घटना स्थल पर पहुचे और तत्काल शव को उठवाकर पामगढ़ सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र की मॉच्युरी में रखवाया
वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक वकील फणींद्र कुमार पांडेय जांजगीर कोर्ट में प्रैक्टिस था जो कि कोर्ट के काम से पामगढ़ आया हुआ था ,जहाँ से काम निपटाने के बाद शाम को लौटने के दौरान करीब 3.30 बजे पामगढ़ थाने के सामने ही धान से भरे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार वकील नीचे गिरे और ट्रक के आगे का पहिया उन्हें कुचलता हुआ निकल गया थाना के सामने हादसा होते देख पुलिसकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंच गए। माहौल बिगड़ने के अंदेशा होने के चलते पुलिस ने शव को उठवाकर पामगढ़ सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र की मॉच्युरी में रखवा दिया। इसके बाद वकील के परिजनों को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि पामगढ़ के धान खरीदी केंद्र से धान लेकर ट्रक अकलतरा संग्रहण केंद्र जा रहा था …
