TheHind : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्मी ‘पुष्पा’ ज्यादातर लोगों ने देखी है। फिल्म की कहानी लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है। जो काफी सुपरहिट साबित हुई है। वहीं अब ऐसे ही फिल्मी स्टाइल में लाल चंदन की तस्करी करने वाली गैंग को आंध्र प्रदेश पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।आंध्र प्रदेश पुलिस ने नेल्लोर में ‘पुष्पा’ फिल्म की तरह पीछा करके 3 चंदन तस्कर, 55 मजदूरों को पकड़ कर बड़ी कार्रवाई की है। नेल्लोर पुलिस ने गिरोह के पास से 45 लाल चंदन की लकड़ी, 24 कुल्हाड़ी, 31 मोबाइल, एक टोयोटा कार और 75,230 रुपए की नकदी जब्त की हैं। गिरोह को रापुर के जंगल से पुलिस ने पकड़ा था।
