छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती शुरू कर दी गई है. राजधानी रायपुर में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद भी जानकारी छिपाने वाले 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जिला प्रशासन ने रायपुर के अलग-अलग पुलिस थानों में केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि निजी जांच केंद्रों में कोरोना टेस्ट कराने के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन इन्होंने नियमानुसार इसकी जानकारी नहीं दी. जानकारी छिपाने के आरोप में ही कार्रवाई की गई है.
