भारत और साउथ अफ्रीफा के बीच कल वनडे मैचों की सीरीज शुरुआत हो रही है। इस मुकाबले में भारत की तरफ से सात साल में पहली बार विराट कोहली एक बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंगे और सभी की नजरें उनपर होंगी। इस सीरीजी में भारत की तरह से केएल राहुल कप्तानी करेंगे। वह क्रीज पर बल्लेबाजी करें या सीमारेखा के पास फील्डिंग, कोहली की हर एक गतिविधि पर प्रशंसकों की नजरें होंगी हालांकि राहुल की कप्तानी को भी कसौटी पर कसा जायेगा।
