कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ओमीक्रोन के खतरे के बीच भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़े हैं और तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। देश के कई राज्यों में दोबारा से नई पाबंदियां लगाई जा रही हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। इस खतरे के बीच कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में जज बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर पॉल कट्टूमन की ओर से कहा गया है कि भारत में अगले कुछ ही दिनों में मामले काफी तेजी से बढ़ेंगे।
कट्टूमन और उनकी रिसर्च टीम पूरे भारत में संक्रमण दर में तेज वृद्धि देख रहे हैं। कोविड 19 इंडिया ट्रैकर जो कि कट्टूमन और उनकी टीम ने तैयार किया है उसके मुताबिक 6 राज्यों में मामले काफी तेजी से बढ़ सकते हैं। कट्टूमन ने एक ईमेल में लिखा है कि कुछ दिनों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ने लगेंगे, संभवतः एक सप्ताह के भीतर ही ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह अनुमान लगाना कठिन है कि रोजाना कितने मामले सामने आ सकते हैं।
साभार : NBT