कांग्रेस पार्टी (Congress) में पिछले कई सालों से अध्यक्ष पद को लेकर चल रही चर्चा पर अब बहुत जल्द विराम लगने जा रहा है. कांग्रेस संगठन चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने इशारों में कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगले साल सितंबर तक कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) का पद संभाल लेंगे. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ बैठक के बाद मिस्त्री ने कहा कि सितंबर तक पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं. फिलहाल, पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) संभाल रही हैं. पार्टी ने अक्टूबर में ही घोषणा कर दी थी कि अध्यक्ष पद के लिए अगस्त और सितंबर के बीच चुनाव होंगे.
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी के मुताबिक अगले साल सितंबर तक कांग्रेस पार्टी अपना नया अध्यक्ष चुन लेगी. पार्टी 2024 में नए चेहरे के साथ चुनाव में जाना चाहती है. पार्टी सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी कांग्रेस की कमान थामने को तैयार हो गए हैं. इसका मतलब है कि राहुल की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी बस औपचारिकता मात्र रह गई है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए खड़े होते हैं तो कोई भी खिलाफ पर्चा दाखिल नहीं करेगा. सूत्रों की मानें तो अगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की नौबत आई तो भी राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तय है.
साभार : न्यूज़18