कोरोना (Covid-19) के बढ़ते मामलों को लेकर पूरी दुनिया में लोगों की चिंता बढ़ रही है. वहीं हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) ने भविष्यवाणी की है कि अगली साल अप्रैल तक पहले की तरह नॉर्मल लाइफ वापस शुरू हो सकती है. उन्होंने कहा है कि अप्रैल तक कोविड -19 कमजोर होकर ‘सामान्य सर्दी का एक और कारण’ बन कर रह जाएगा.
ईस्ट एंग्लिया यूनिवर्सिटी (University of East Anglia) में मेडिसिन के प्रोफेसर पॉल हंटर (Professor Paul Hunter) ने आज सुबह बीबीसी ब्रेकफास्ट पर चौंकाने वाली लेकिन अच्छी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कोरोना को प्रभाव भविष्य में खत्म होने वाला है. ये बिल्कुल नॉर्मल वायरस और बीमारी की तरह हो जाएगा. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि नए साल से पहले इंग्लैंड के लिए कोई नया प्रतिबंध लागू नहीं होगा और शायद उसके बाद भी न हो.
सभार : ज़ीन्यूज़
