आयकर विभाग के नए ई-फाईलिंग पोर्टल पर 27 दिसंबर तक 4 करोड़ 67 लाख से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। कल 15 लाख 49 हजार से ज्यादा रिटर्न दाखिल किय गये। आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर नजदीक होने के कारण यह संख्या और बढ़ सकती है।
इनमें 48 दशमलव एक नौ प्रतिशत से अधिक रिटर्न ऑनलाइन माध्यम से जमा किए गए। शेष आयकर रिटर्न ऑफलाइन जमा किए गए।
कुल जमा आयकर रिटर्न में से अब तक 3 करोड 91 लाख से अधिक रिटर्न सत्यापित किए जा चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 35 लाख से अधिक रिटर्न आधार आधारित ओटीपी के जरिये सत्यापित किए गए। आयकर विभाग ने 2 करोड़ 88 लाख से अधिक रिटर्न की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है और करीब एक करोड़ सात लाख रिफंड जारी कर दिए गए हैं। पिछले तीन दिनों में ही, नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 27 लाख 7 हजार आधार ओटीपी अनुरोध प्राप्त हुये थे। करदाताओं को जल्द ही ई-सत्यापन पूरा करने की सलाह दी गई है।
साभार : air