बलौदा विकासखण्ड के दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम खैजा एवम डोंगरी संग्रहण केंद्र के औचक निरीक्षण में पहुचे बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा ने वहां उपस्थित किसानों से हालचाल जाना, किसानों ने बताया कि संग्रहण केंद्रों में भारी अव्यवस्था का आलम है बारदाने की किल्लत से किसानों को धन बेचने में भारी परेशानी हो रही है, बारदाने के कमीं के कारण संग्रहण केंद्रों में भारी लेनदेन का खेल चल रहा है, जूटमिल मालिको से सरकार के साठगांठ के कारण समय पर खरीदी केंद्रों में बारदाना नही पहुच पा रहा है जिसका फायदा दलाल लोग उठा रहे है, बाहर से भारी दामो पर किसानों को बोरी ख़रीदी करनी पड़ रही है, हर क्षेत्र में किसानों को लूटा जा रहा है और सरकार आंख मूंद के बैठी है, खरीदी प्रभारियों से चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि समय पर धान का उठाव नही होने से खरीदी प्रभावित हो रही है, खरीदी केन्द्रों में धान जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। धान के आवक के हिसाब से उठाव बहुत धीमी हो रही है कुल मिलाकर निरीक्षण के दौरान ये पता की सरकार के सारे वादे खोखले साबित हो रहे है, संग्रहण केंद्रों में भारी अनियमितता बनी हुई है किसान परेशान है और सरकार को कोई सरोकार नही है वो अपने तीन साल बेमिसाल के झूठे राग अलाप ने मस्त है ।।
उक्त दौरा कार्यक्रम के दौरान उनके साथ अमिताभ दीवान, बी पी मिलन, चंद्रकांत डहरिया, कुमार यादव, हीरालाल पाटले, सुरेंद्र बंजारे, रविकांत कुर्रे, विकास लहरे, राजेश सहिस सहित ग्राम के किसान उपस्तिथ रहे।।