मिडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सरकार किसी भी हालत में इन मामलों पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा से 3 गुना ज्यादा संक्रामक है. ऐसे में राज्यों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है.
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि “ओमिक्रोन डेल्टा की तुलना में कम से कम 3 गुना अधिक संक्रामक है. इसलिए, स्थानीय और जिला स्तर पर और भी अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, तुरंत फैसले लेने और सख्त रोकथाम कार्रवाई की जरूरत है.” ये पत्र ऐसे समय में लिखा गया है जब देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 200 पहुंच गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे ज्यादा 54-54 मामले सामने आए हैं, जबकि तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 केस दर्ज किए जा चुके हैं. देश ओमिक्रॉन से अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि अमेरिका और ब्रिटेन से इस वेरिएंट के चलते एक-एक मौत का मामला सामने आ चुका है.