मिडिया रिपोर्ट के अनुसार राजधानी रांची में चोरों ने एक रात में सरकारी क्वार्टर समेत नौ घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर रांची पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। जैप वन के हवलदार विजय लामा के डोरंडा भवानीपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में चोरों ने चोरी करने के बाद उसमें आग लगा दी। आपको बतादे इन घरों में चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया, वही जब मालिक अपने घरों को बंद कर छठ करने के लिए गए हुए थे। बताया जा रहा है कि नौ घरों में तकरीबन 50 लाख रुपये की चोरों ने चोरी की है। चोरों ने जिन इलाकों में चोरी की है, उनमें सदर थाना क्षेत्र के पीएचईडी कॉलोनी स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के छह घर, लालपुर थाना क्षेत्र के कचहरी डिप्टी पाड़ा में एक घर और डोरंडा भवनीपुर सी टाइप क्वार्टर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ग्रीन पार्क कॉलोनी में अधिकतर बिहार के लोग रहते हैं।
वही तकरीबन सभी परिवार छठ मनाने गांव गए हैं।
