राज्य की खबर

पथरी निकलवाने गए मरीज की डॉक्टर ने निकाल दी किडनी

अहमदाबाद : गुजरात (Gujarat) में एक मरीज गुर्दे की पथरी (Kidney Stone) निकलवाने के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था, लेकिन डॉक्टर ने उस मरीज की किडनी ही निकाल ली. जरूरी अंग निकाले जाने के 4 महीने बाद मरीज की मृत्यु भी हो गई. अब गुजरात उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (Gujarat State Consumer Dispute Redressal Commission) ने बालासिनोर के केएमजी अस्पताल (KMG Hospital) को आदेश दिया है कि वह मरीज के परिवारजनों को 11.23 लाख रुपये का मुआवजा दे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार उपभोक्ता अदालत ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डॉक्टर की इस लापरवाही में अस्पताल को भी जिम्मेदार माना है. अदालत ने माना कि अस्पताल न सिर्फ अपने कार्यों और चूक के लिए जिम्मेदार है, बल्कि उसके कर्मचारियों की लापरवाही के लिए भी जिम्मेदार है. अदालत ने अस्पताल को साल 2012 से अब तक 7.5 फीसद ब्याज के साथ यह मुआवजा देने का आदेश दिया है.

खेड़ा जिले में वांगरोली गांव के निवासी देवेंद्रभाई रावल ने कमर दर्द और पेशाब करने में दिक्कत की शिकायत के साथ बालासिनोर कस्बे के केएमजी जनरल अस्पताल में डॉ. शिवुभाई पटेल से संपर्क किया था. मई 2011 में पता चला था कि देवेंद्रभाई रावल की किडनी में 14 एमएम की पथरी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए किसी अन्य बेहतर सुविधाओं वाले अस्पताल में जाने का सुझाव दिया गया था, लेकिन उन्होंने केएमजी अस्पताल में ही सर्जरी की इच्छा जताई. 3 सितंबर 2011 को उनका ऑपरेशन किया गया. परिवार तब हक्का-बक्का रह गया, जब डॉक्टर ने बताया कि पथरी की जगह उनकी किडनी ही निकाल दी गई है. डॉक्टर ने यह भी कहा कि यह मरीज के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही किया गया है.

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: