अकलतरा : आजाद ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा में छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री राशि पांडेय ने सभी को थिरकने के लिए मजबूर किया, फैंसी ड्रेस, जलेबी दौड़ एवं चम्मच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ अकलतरा- आजाद ग्रुप द्वारा नगर के बालक पूर्व माध्यमिक शाला में रास गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री राशि पांडेय द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाने के साथ-साथ युवती महिलाओं एवं युवकों को गरबा डांस करने के लिए मजबूर करने के साथ-साथ कार्यक्रम में समा बांधा गया, रास गरबा कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं जलेबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आजाद ग्रुप के सदस्यों के बीच चम्मच दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, गरबा में नगर की युवती एवं महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर संगीत की धुन पर गरबा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लक्ष्मण मुकीम ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्षेत्र में नगर का गौरवशाली इतिहास रहा है आजाद ग्रुप द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर पर रास गरबा का आयोजन कर नगर के लोगों को गरबा करने का मंच प्रदान किया गया ऐसे आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ने के साथ-साथ तीज त्यौहार की परंपरा भी आगे बढ़ती है। विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि गरबा गुजरात का पारंपरिक नृत्य है आजाद ग्रुप के युवकों द्वारा रास गरबा के रूप में शानदार प्रोग्राम का आयोजन कर नगर के लोगों को गरबा में शामिल होने का मौका दिया गया कार्यक्रम को भव्य रूप देते हुए इसका विस्तार किया जाए, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मंजू सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं युवतियों को वर्ष भर नवरात्रि के पर्व पर गरबा का इंतजार रहता है नगर ने विगत 3 वर्षों से आजाद ग्रुप द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की जा रही है, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नवरात्रि एवं दशहरा के अवसर पर प्राचीन काल से ही नगर में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं गरबा कार्यक्रम का आयोजन होने से युवाओं में उत्साह का संचार है अगले वर्ष सभी के सहयोग से कार्यक्रम को भव्यता देने के साथ-साथ कार्यक्रम को 1 दिन की जगह दो से अधिक दिन कराने की बात आयोजन समिति को कही। कार्यक्रम को खुलन सोनवानी, मोहम्मद इमरान खान ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, डॉ रामायण सिंह, सुमित प्रताप सिंह,गगन सिंघानिया , सौरभ जैन, अम्बरीश सिंह बैस एवं जयंत सिंह क्षत्रिय मंचस्थ अतिथि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन आजाद ग्रुप के अंकित सिंह सिसोदिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन राज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के स्पॉन्सर अरोरा मेडिकल हाल, रज्जू लाल बालचंद जैन, प्रकाश कैफे, खुश्बू जनरल स्टोर्स, अंजनिपुत्र फ्यूल्स, सिंघानिया पेट्रोलियम, यगेश सिंह Lic , क्लासिक कलेक्शन, डॉ नेहा सिंह, महामाया ज्वेलर्स, वैष्णव ऑटो पॉट्स, ऋषभ महाविद्यालय बनाहील, गोपाल जी क्लॉथ, लक्ष्मी घर संसार , डीलक्स मोबाइल, रेड जोन, गोविंद इलेक्ट्रिकल्स, अग्रसेन फ्लेक्स, YFC जिम रहे कार्यक्रम में पृथ्वीराज सिंह चौहान, भावना सिंह चौहान गरिमा सिंह चौहान, मनीषा सिंह, स्वप्निल सिंह चौहान, सीमा सिंह चौहान, अविनाश साहू, विक्रांत सिंह चौहान, शिखा सिंह, नमन जैन , अभिषेक सिंह चंदेल, सुधीर सिंह चौहान, विजय यादव, विकास कश्यप, जयदीप सिंह, अफाज खान, वेदांन सिंह सिसोदिया, प्रणत सिंह सिसोदिया, अमित यादव, देवेंद्र तिवारी, नरेश यादव, कल्याणी सिंह, प्रदीप यादव, अनंत सिंह एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
