जुर्म ताजा-खबरें मनोरंजन

शाहरुख के बेटे समेत इन आठ हस्तियों से पूछताछ कर रही एनसीबी, सामने आए ये बड़े नाम 

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को क्रूज जहाज पर छापेमारी कर बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का बड़ा भंडाफोड किया है। इस छापेमारी में बॉलीवुड के कई बड़े नाम सामने आए हैं, जिसमें किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान का बड़ा बेटा आर्यन खान भी शामिल है। एनसीबी जिन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, उन सभी के नाम सार्वजनिक किए गए हैं। 

मुंबई स्थित एनसीबी निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है उनमें सबसे बड़ा नाम आर्यन खान का है। इसके आलवा अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा का नाम भी शामिल है। 

एनसीबी ने दिया बड़े बॉलीवुड कनेक्शन का संकेत 
इस छापेमारी के बाद एनसीबी प्रमुख का बयान सामने आया है। एसएन प्रधान का कहना है यह छापेमारी दो सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद की गई थी। इसमें बॉलीवुड कनेक्शन सामने आ रहा है। हालांकि, अभी उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया है। लेकिन उनके बयान के बाद यह तो साफ हो गया है कि इस छापेमारी के बाद बॉलीवुड के कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। 

चार तरह के ड्रग्स की सप्लाई भी बड़ा सवाल 
छापेमारी में कोकीन, हशीश, एमडीएमए व मेफेड्रीन भी बरामद हुआ है। ऐसे में इन ड्रग्स की सप्लाई कहां से हुई यह भी बड़ा सवाल है। हालांकि, मौके से मिले सबूतों के आधार पर एनसीबी अपनी जांच आगे बढ़ा रह है। अधिकारी समीर वानखेड़े का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 

साभार:-अमरउजाला

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: