राज्य की खबर

सही रणनीति सतत् प्रयास और कड़ी मेहनत से करे तैयारी जरुर मिलेगी सफलता :-विजय बेसरा

हेमंत जायसवाल @जांजगीर-चांपा :- शासकीय टी.सी.एल.पी.जी. कालेज जांजगीर, विधि विभाग के तत्वाधान में सर्वप्रथम डॉ.अंबिका प्रसाद वर्मा, प्राचार्य टी.सी.एल.पी.जी. कॉलेज जांजगीर के स्वागत उद्द्बोधन में उन्होंने वर्चुअल वेबीनार की पूरी टीम तथा सभी छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की,विधि से सम्बंधित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कैरियर मार्गदर्शन संबधी वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री विजय बेसरा छ.ग.लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सहायक प्राध्यापक विधि के लिये चयनित
जिनकी कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही और उनका मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ जिसमें उन्होने सभी सभी छात्र/ छात्राओं को कालेज की प्रारभिक पढ़ाई को बहुत ही प्राथमिकता के साथ करने को कहा और अपने प्रोफेसर से सतत मार्गदर्शन प्राप्त करते रहें इस बात पर जोर दिया उन्होंने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा की तैयारी के लिए बेयर एक्ट को अच्छे से पढ़ने के साथ साथ पुस्तक के सतत अधययन पर जोर दिया अनसाल्ड के माध्यम से 10 से15 साल के बीच के जो प्रश्न है उन्हे सतत रूप हल करते रहने के लिये प्रेरित किया जो अलग अलग राज्यों के परीक्षा में पुछे गये हो जिसमें प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश एडीपीओ परीक्षा और छत्तीसगढ एडीपीओ परीक्षा के,उन्होंने कोचिंग संस्थानों के हल किये प्रश्न पत्रों को हल करने की बात कही साथ ही साथ शॉर्ट नोट्सभी बनाते चलें जो आपको परीक्षा में मदद करेगी उन्होंने छत्तीसगढ़ विषय की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ ग्रंथ अकादमी एवं उपकार सन्दर्भ प्रकाशन की पुस्तकों को विशेषकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ सामान्य ज्ञान विषय के लिए नियमित रूप से समाचार देखने नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने के लिए सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि वे ग्रुप बनाकर पढ़ाई करें इससे वर्तमान में घट रही घटनाओं और समसामयिकी मुद्दों पर बहुत अच्छी से तैयारी की जा सकती है उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा अवधि में कठिन प्रश्नों को बाद में हल करने तथा परीक्षा हाल में धैर्य रखकर संयमित होकर सोच समझकर प्रश्नों को हल करने की बात कही विधि के छात्रों को उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि जो सतत रूप से संयमित होकर अध्ययन करेंगे उन्हें सफलता जरूर प्राप्त होगी विधि एक बड़ा क्षेत्र है यहाँ रोजगार परक अवसरों की कमी नहीं है उन्होंने बताया कि एक सहायक लोक अभियोजन अधिकारी से लेकर आप संभागीय लोक अभियोजन अधिकारी के पद तक पहुंच सकते हैं जो भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के समकक्ष का पद होता है हम लॉ क्यों कर रहे हैं या लॉ करके हम क्या करना चाहते हैं यह हमें पता होना चाहिए लॉ प्रोफेशन को उन्होंने बहुत ही सम्मानित और गौरवान्वित पेशा बताया उन्होंने कई उदाहरण भी प्रस्तुत कर विधि की गरिमा बताइ देश का शासन प्रशासन ,सरकार का यह पूरा सिस्टम, विधि के माध्यम से चल रहा है देश और समाज में विधि का शासन है इस बात को उन्होने प्रमुखता से बताया।

                  वही इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित विधि विभाग के एचओडी डॉक्टर आभा सिन्हा के द्वारा विजय जी के छात्र जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उन्होंने उनकी उपलब्धियों से सभी छात्र छात्राओं को कैसे लाभ प्राप्त हो सकता है, कैसे आप तैयारी कर सकते हैं, रणनीति कैसे बना सकते हैं, विजय जी की सफलता से प्रेरणा लेकर कैसे आप अपने भविष्य को स्वर्णिम बना सकते हैं इस बात पर उन्होंने जोर  दिया तथा सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि विजय जी बातों को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुने समझे और उनका अनुसरण करें। 

वही इस कार्यक्रम में विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित डा.जी.एन सिंह के द्वारा विजय जी का पूरे कॉलेज परिवार और कोर टीम की ओर से आभार व्यक्त किया गया विजय जी की उपलब्धि सहायक अध्यापक विधि के लिए चयन पर उन्होंने अपनी शुभकामनाएं उन्हें प्रेषित की उन्होने इस वर्चुएल वेबिनार के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा ऐसे कार्यक्रम के लिये विधि विभाग और पूरी कोर टीम को बधाई दी तथा ऐसे कार्यक्रम सदैव चलते रहना चाहिए जिससे सभी छात्र छात्राओं का सतत रूप से मार्गदर्शन होता रहे।

वही इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ अभय सिन्हा प्रोफ़ेसर विधि विभाग एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय टी.सी.एल.कालेज जांजगीर ने इस कार्यक्रम के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं में सतत रूप से लॉ संबंधित कैरियर के विकल्प के बारे में जानकारी मिलती रहे और उनका मार्गदर्शन होता रहे उन्होंने सिविल जज जी आगामी कक्षाओं तथा कैरियर संबंधी सेमिनार होने वाले हैं उनके बारे में जानकारी प्रदान किया तथा विजय जी के उपलब्धियों के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सदैव उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा ऐसी उनसे अपेक्षा की छात्र हित में और उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम हमेशा होती रहेंगी ऐसा उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को जानकारी दी ताकि सही समय पर सभी अपने करियर के प्रति सजग होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर अपने जीवन को सही दिशा दे सकें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कालेज के प्राचार्य श्री अम्बिका प्रसाद वर्मा विधि विभाग के एचओडी डॉ.श्रीमती आभा सिन्हा ,प्रो.झरना चौबे, प्रो.नरेश आजाद,डॉ.जी.एन.सिंह ,डॉ अभय सिन्हा, लक्ष्मी जयसवाल छात्र टी.सी.एल.कालेज जांजगीर आप सभी का विशेष योगदान रहा इस कार्यक्रम में विधि के छात्रों में अमित शेखर केशरवानी, कृष्ण कुमार कश्यप, चंद्र प्रकाश कश्यप,खिलेश्वर कटकवार, प्रदीप गवेल,सुरभि पांडेय, रश्मी केशरवानी,सीमा नायक,सीमा कहरा ,सरोज शर्मा,शीलू दिवान, , निधि चंद्रा,राखी जलतारे,उजाला सूर्यवंशी,शलिनी पांडेय,सरिता देवांगन,पूजा आदित्य ,संतोषी कटकवार,मकरध्वज भोय, योगेश चंद्रा,अमित खूँटे,सुकेश यादव, बोधप्रकाश कटकवार ‘ सूरज कहरा, यशपाल डडसेना,संदीप कुमार यादव,सविंद कुमार आदि की उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में एल-एल.बी., बी.ए. बी.एस-सी. ,बी.काम.,के छात्र छात्राएँ सहित पुर्व छात्र विधि अन्य कालेज के प्राचार्य, प्रोफेसर सभी की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन खिलेश्वर कटकवार छात्र एल-एल.बी.अन्तिम के द्वारा किया गया और उनकी टीम में तकनीकी रूप से सहयोग कर रहे छात्र प्रदीप कुमार गवेल एल-एल.बी.अन्तिम का विशेष सहयोग रहा कोर टीम की सदस्य और सोशल मिडिया सम्हाल रही बी.ए.फाइनल ईयर की छात्रा ज्योति बाला पाटले के द्वारा सभी अतिथियों का आभार ब्यक्त किया गया तथा विधिवत कार्यक्रम की समापन की घोषणा हुई।।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: