राज्य की खबर

किसानों को रासायनिक खाद एवं बीज उपलब्ध कराने को लेकर कांग्रेस करेगी एक दिवसीय धरना , 6 अगस्त को सभी ब्लॉक में होगा आन्दोलन,

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर के निर्देश पर धरना आंदोलन के लिए बनाये गए प्रभारी,,,,, केंद्र सरकार की नाकामी के चलते छत्तीसगढ़ में किसानों को पर्याप्त मात्रा में रसायनिक खाद एवं बीज उपलब्ध नहीं हो पाने को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी 6 अगस्त मोदी सरकार के खिलाफत में एक दिवसीय धरना जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक स्तर पर आहूत की जायेगी इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने बताया कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में रसायनिक उर्वरक खाद वह बीज उपलब्ध नहीं करा कर अपना किसान विरोधी चेहरा उजागर किया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने खरीफ फसल 2021 हेतु केंद्र सरकार से 11.75 लाख मिटरिक टन रसायनिक खाद की मांग की थी इसके एवज में केंद्र सरकार द्वारा महज 5.26 लाख मी टन खाद 2021 जुलाई तक उपलब्ध कराई गई जो कि मांग का सिर्फ 45% है जिसके चलते राज्य में किसानों को खाद की किल्लत हो रही है । श्री चंद्राकर ने कहा कि बीते 6 वर्षों में छत्तीसगढ़ को आधी अधूरी मात्रा में खाद की आपूर्ति की गई है जिससे खेती प्रभावित हो रही है कृषि संचनालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2021 खरीफ फसल के लिए 11.75 लाख मैट्रिक टन खाद की मांग की मांग की गई थी जिसके विरुद्ध मात्र 5. 50 मी टन उपलब्ध कराई गई इसी तरह यूरिया की मांग के विरुद्ध मात्र 2 .32 लाख मैट्रिक टन यूरिया आपूर्ति की गई जो की मांग का 42% है। इसी प्रकार डीएपी खाद की मांग 3.20 मीट्रिक टन के विरुद्ध 1.21 लाख मैट्रिक टन आपूर्ति की गई जो की मांग का 38 प्रतिशत है। 1.50 लाख मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट की मांग के विरुद्ध मात्र 80 हजार मिट्रिक टन प्रदान किया गया जो की मांग का 54% है । एनपीए खाद की माँग
80 हजार मेट्रिक टन की गई जिसे 48 हजार मी टन दिया इसी तरह एम ओ पी उर्वरक 75 हजार मेट्रिक टन के विरुद्ध मात्र 45 हजार प्रदाय किया गया जो की मांग का 60% है। केंद्र में बैठी मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को प्रभावित करने के लिए किसानों के साथ अन्याय कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र सरकार के किसान विरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए 6 अगस्त को जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित नियुक्त धरना प्रभारियों की उपस्थिति में आंदोलन होगा आंदोलन के पश्चात देश के प्रधानमंत्री के नाम संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला कांग्रेस प्रभारी अर्जुन तिवारी जी की सहमति से जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा चोलेश्वर चंद्राकर द्वारा आंदोलन हेतु प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं जिनमें जाजगीर नगर चुन्नी लाल साहू, जांजगीर ग्रामीण -व्यास कश्यप,नवागढ़-मंजू सिह बम्हनीडीह- विनोद शुक्ला साक्ति ग्रामीण- रईस किंग खुटे, साक्ति नगर रश्मि गबेल डभरा- ज्ञान चंद्रा,जैजेपुर- तारकेश्वर गव्हेल हसौद-अमर सिंह बनाफर ,चांपा नगर -श्याम अग्रवाल बलौदा -रमेश पैगवार, अकलतरा नगर- रवि पांडे, अकलतरा ग्रामीण- मोतीलाल देवांगन, पामगढ़-राघवेंद्र सिंह, बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: