हसौद– संगठन ब्लॉक मुख्यालय हसौद में ब्लाक अध्यक्ष कुशल कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री पं.रविशंकर शुक्ल,व झीरम घाटी के शहीद विद्याचरण शुक्ल जी की जयंती मनाई गई,सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष कुशल कश्यप ने,कहा कि पं.रविशंकर शुक्ल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे,और मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे और उनके अच्छी व विकासशील सोंच के कारण मध्यप्रदेश विकास का इतिहास रचा,स्व.शहीद विद्याचरण शुक्ल जी भी छ.ग.के शीर्ष नेताओं में से एक थे और वे अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे,केंद्र में भी मंत्री रहे और उनकी अच्छी व दूरदर्शिता सोंच के कारण छ.ग.राज्य अपने अस्तित्व में आया।
कार्यक्रम को जिला सँयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू ने भी संबोधित किया इस अवसर पर ब्लाक काँग्रेस कमेटी महामंत्री दुजराम साहू,जिलापंचायत पूर्व प्रत्याशी तोशिबा लायन,विजय चन्द्रा,गणेश मांझी,भोजराम हरवंश,रमेश कश्यप,ओम प्रकाश बर्मन, युवा नेता मोहन धीरहे,डेविड रात्रे, देव यादव,राजकुमार सोना,मेहुल बंजारे सहिंत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
