जुर्म राज्य की खबर

जांजगीर-चांपा : अवैध वसूली करने वाले दो कथित फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा :- महिला सरपंच से अवैध वसूली कि नियत से बदनाम करने वाले दो फर्जी कथित पत्रकार व पूर्व सरपंच को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल पूरा मामला पामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरीद का है जहाँ वर्तमान सरपंच पुनिता प्रजापति से उसके गांव के भूतपूर्व सरपंच जगराम गोड़ रंजीश रखता है व जान से मारने,देख लेने एवं सचिव सहित उठवा लेने की धमकी देता था जिससे महिला सरपंच परेशान रहती थी ह

वहीं शुभम मिश्रा एवं सत्य ओमप्रकाश कश्यप स्वयं को टीवी रिपोर्टर होना बता कर सरपंच पुनीता प्रजापति के घर जाकर 5000 रू. की मांग किये जिस पर रूपये देने से इंकार कर दी तब शुभम मिश्रा,सत्य ओमप्रकाश उर्फ भगत ने मिलकर कमरीद के पूर्व सरपंच जगतराम गोड़ के माध्यम से दिनांक 17.07.2021 को पीड़िता के विरूद्ध वीडिओ रिपोर्ट बनाकर पीड़िता को अपमानित करने की मंशा से वायरल कर दिये।

वहीं पूरे मामले कि शिकायत सरपंच पुनीता प्रजापति द्वारा पामगढ़ थाना में किया गया जिसपर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 309/21 धारा 384,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी शुभम मिश्रा एवं सत्य ओमप्रकाश कश्यप के संबंध में जिला जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर से जानकारी प्राप्त की गयी जिसपर दोनों आरोपियों को अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं होना प्रमाणित पाया गया है एवं दोनो आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी थाना शिवरीनारायण में अपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाया गया है अपराधियों के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध होने के पश्चात से गिरफ्तारी की डर से अपना इस्तेमाल करने वाले मोबाईल बंद कर अन्यत्र छीप गये थे।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए आपराधियों की धरपकड़ के लिये टीम बनाई गई वहीं आरोपी शुभम मिश्रा,सत्य ओमप्रकाश उर्फ भगत को बिलासपुर से एवं आरोपी जगतराम गोड़ उर्फ जग्गा को कमरीद से हिरासत में लेकर तथ्यात्मक पूछताछ किया गया आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त दो नग मोबाईल को मेमोरण्डम कथन के आधार पर सबुती समक्ष गवाहों के जप्त किया गया।

वहीं आरोपी के अपराध को स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में विवेचक संतोष कुमार शर्मा उपनिरीक्षक एवं उनके हमराह स्टाफ महिला आर. 602 मालती लहरे एवं आर. 817 महेन्द्र राज, 747 भुनेश्वर पटेल, 335 शिवराय सागर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: