पश्चिम बंगाल की कमान संभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंची तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भविष्यवाणी करते हुए बड़ी बात कही है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्य लड़ाई मोदी बनाम देश होगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में खेला होगा. यह एक सतत प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं और एक कार्यकर्ता ही बनी रहना चाहती हूं. संयुक्त विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा, इस सवाल के जवाब में ममता बनर्जी कहा कि मैं भविष्यवक्ता नहीं. यह परिस्थिति पर निर्भर करेगा. अगर कोई और नेतृत्व करता है तो उससे कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि वे आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगी.
पेगासस जासूसी कांड पर ममता बनर्जी ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है. हालात आपातकाल से भी ज्यादा गंभीर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पेगासस मामले (Pegasus Case) में सुप्रीम कोर्ट के सिंटिंग जज के निगरानी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को मिलकर यह निर्णय कारना चाहिए कि पेगासस मामले में किस तरह की जांच की जरूरत है.
एक अन्य सवाल के के जवाब में ममता ने कहा कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर जहां जाना चाहते हैं, उस बारे में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. हमारे बीच अच्छे संबंध है. उन्होंने कहा कि मीडिया, राजनीतिक पार्टियों और ज्यूडशियरी को सरकार टार्चर कर रही. वे हर किसी को धमका रहे. उन्होंने भाजपा के चुनावी नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं सच्चा दिन देखना चाहती हूं, बहुत दिन अच्छे दिन देख लिए.
बता दें कि तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मात देते हुए विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी पहली बार दिल्ली आई हुई हैं. अपने दिल्ली दौर के दौरान ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पीएम मोदी से भी मुलाकात की है. ममता बनर्जी ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ, अभिषेक मनु सिंघवी और आनंद शर्मा से भी मुलाकात की थी. इसके साथ ही कई विपक्षी नेताओं से भी उनके मिलने का कार्यक्रम हैं. सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं और उन्हें विपक्ष का चेहरा बनाया जा सकता है.
साभार :- प्रभात खबर