प्रियांश केशरवानी
सावन का पवित्र माह चल रहा है आज सावन की पहले सोमवार को धार्मिक नगरी शिवरीनारायण से 3 किलो मीटर दूर स्थित काशीधाम खरौद लक्ष्मणेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालु द्वारा शिवरीनारायण महानदी से जल भरकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग में भक्तों के द्वारा जल,दूध, बेलपत्र श्रीफल पुष्प अर्पित घर परिवार की सुख शांति समृद्धि की कामना की
जांजगीर चांपा जिला में अनेक मन्दिर देवालय शिवालय है वैसे शास्त्रों में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र पुण्य महीना माना गया है सावन माह में भगवान शिव की पूजा आराधना और उनका अभिषेक करने से विशेष पुण्य लाभ प्राप्त होता है सावन माह में भगवान शिव अपने भक्तो के मन की मन्नत अनुसार आशीर्वाद देते है भगवान भोलेनाथ की कृपा दृष्टि होती है ।
खरौद के लक्ष्मणेश्वर भगवान की महत्ता भी विशेष है खरौद में रामायण कालीन भगवान श्री लक्ष्मण द्वारा स्थापित लक्ष्मणेश्वर जी की महिमा अपार है एक लाख से भी ज्यादा छिद्र शिवलिंग में है इसीलिए इसे लक्ष्मणेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है इनके दर्शन मात्र से ही नि:संतान दंपति को संतान की प्राप्ति होती है मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन के सभी सोमवार बहुत ही लाभदायक फल दायक है साथ ही सावन माह के सभी दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए विशेष है सभी भक्त श्रद्धालु जन भगवान भोलेनाथ की दर्शन लाभ भक्ति करके मन की मन्नत पाते हैं वही कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराया जा रहा है गोल घेरा बनाया गया है ।
बारी बारी से सबको अंदर जाने दिया जा रहा है वहीं गर्भ गृह में विराजित भगवान श्री लक्ष्मेश्वर जी के लिए मंदिर के फ्रंट में एक पात्र बनाया गया है जिसमें सभी श्रद्धालु अपने आस्था अनुसार दूध , जल ,बेलपत्र ,फूल पान, अर्पित कर रहे हैं जो की लक्ष्मणेश्वर महादेव के शिवलिंग तक पहुंच रहा है..
मन्दिर के पुजारी ने बताया कि भगवान श्री लक्ष्मण ईश्वर जी के महिमा अपार है इनके दर्शन लाभ हेतु पूरे भारत वर्ष सहित विदेश से भी पर्यटक आते है…