जांजगीर – चाम्पा – जिले अन्तरगर्त आने वाले हसौद देशी शराब दुकान मे इन दिनों गजब का मामला देखने को मिल रहा है शराब दुकान मे कार्यरत कर्मचारी द्वारा आम लोगो से मूल्य से अधिक पैसे कि मांग किया जा रहा है तथा विरोध करने पर शराब न देने कि धमकी दिया जा रहा है वहां मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि हमारे प्रभारी दिलीप सिंह प्रजापति द्वारा आदेशित किया गया है कि सिर्फ ढाबा संचालको को ही अधिक मात्रा मे शराब दिया जाय और यदि किसी के घर मे कोई कार्यक्रम हो तो उन्हे चार से अधिक पाव न दिया जाए या फिर चार से अधिक पाव लेने पर उनसे अतिरिक्त मूल्य लिया जाए शासन के नियम अनुसार प्रतिदिन एक व्यक्ति को 15 से 25 पाव तक दिये जाने का प्रावधान है परन्तु हसौद शराब दुकान के कार्यरत कर्मचारी शराब मे भी राजनिति करते नजर आ रहे है जो बेहद शर्मनाक होने के साथ अपराध भी है आखिर ये लोग ढाबा संचालकाें पर इतने मेहरबान क्यो है आखिर क्यों किया जा रहा है लोगों के साथ दूजाभाव उक्त घटना को देखकर मंदिरा प्रेमियों मे काफी आक्रोश कि स्थिति है उनका कहना है कि भठ्ठी मे मिलने वाली शराब कि बाटल पहले से लीक रहती है और घर आते तक आधी शराब लीक होकर गिर जाती है तथा लोगो ने शराब दुकान के कर्मचारियों पर मिलावट का भी आरोप लगाया है अब देखना होगा उच्च अधिकारी इस विषय को कितनी गंभीरता से लेते है
