कोरोना से होने वाली मौत को कोरोना वैक्सीन काफी हद तक रोकने में समर्थ है. एक डोज वैक्सीन लेने से मृत्यु की आशंका 82 प्रतिशत कम होती है जबकि दोनों डोज वैक्सीन लेने से यह 95 प्रतिशत कम हो जाती है. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस काॅनफ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य डाॅ वीके पाॅल ने कही.
उन्होंने बताया कि आईसीएमआर के एक स्टडी में यह बात सामने आयी है कि वैक्सीन लेने से मौत का खतरा काफी कम हो जाता है . साथ ही अस्पताल में भरती होने की नौबत भी काफी कम लोगों को ही आती है.
प्रेस काॅन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इस बात पर चिंता जतायी कि पाबंदियों के हटने और गतिविधियों के फिर से शुरू होने के बाद लोगों ने मास्क पहनना काफी कम कर दिया है. उन्होंने लोगों के आगह किया कि हमें अपने सामान्य जीवन में मास्क पहनने की आदत को शामिल करना चाहिए.
आज देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस काफी कम हो गये हैं और यह 4,30,422 हो गया है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.3 प्रतिशत हो गयी है.
टीकाकरण के बारे में लव अग्रवाल ने बताया कि आज तक देश में 39.53 करोड़ वैक्सीन डोज दिये जा चुके हैं, जिसमें से हेल्थकेयर वर्कर्स को 1.77 करोड़ डोज, फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2.79 करोड़ डोज, 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को 22.54 करोड़ डोज और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोग को 12.43 करोड़ खुराक दी गयी है..