ताजा-खबरें लाइफस्टाइल

20 हजार रुपए से भी कम दाम में मिल जाएंगी टॉप ब्रांड की ये 5 स्मार्ट टीवी

एक मिडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर आपको अपने घर के अंदर ही बोरियत को कम करना है और मजा लेना है तो Smart tv से बेहतर और कुछ नहीं! इसके जरिए आप अपने घर को होम इंटरटेनमेंट बना सकते हैं। यह आपको थिएटर जैसा अनुभव देगा और आप इस पर लेटेस्ट फिल्में एवं वेब सीरीज के साथ म्यूजिक विडीयोज का भी मजा ले सकते हैं।

ये स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी + हॉटस्टार, जी5, एप्पल टीवी, सोनी लीव, यूट्यूब जैसे 5000 से ज्यादा एप से कॉन्टेन्ट आप तक पहुंचाता है। बॉक्स स्पीकर्स, डॉल्बी साउन्ड, डीटीएस वर्चुअल साउन्ड के साथ यह टीवी होम थिएटर जैसा मजा देता है, जिस पर फिल्में देखने में बहुत मजा आता है।

Amazon Basics LED Smart TV :

32 इंच का यह एक एचडी Smart tv under 20000 है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 गुना 768 और रिफ्रेश रेट 60 Hz है। यह फायर टीवी ओएस और इनबिल्ट एलेक्सा के साथ आता है, जिसकी मदद से आप 5000 एप से सर्च, ब्राउज़ और प्ले कर सकते हैं। क्वेड कोर प्रोसेसर के साथ यह Best Selling smart tv हाई स्पीड के साथ सुपीरियर परफॉरमेंस प्रदान करता है। डॉल्बी ऑडियो के साथ यह टीवी क्रिस्टल क्लियर साउन्ड क्वालिटी देता है।

Mi Ready Android Smart LED TV

Best Selling smart tv नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी + हॉटस्टार, यूट्यूब जैसे एप को सपोर्ट करता है। इस एचडी रेडी डिस्प्ले वाले टीवी के जरिए आप मल्टी मीडिया कॉन्टेन्ट, फेवरेट टीवी शो और फिल्मों को स्टनिंग क्वालिटी में इन्जॉय कर सकते हैं। कन्ट्रैस्ट और ब्राइटनेस का परफेक्ट बैलन्स के साथ यह Smart tv under 20000 ऑथेनटिक कलर्स और एक्सीलेन्ट क्लेरिटी प्रदान करता है। यह स्मार्ट टीवी लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 के जरिए चलता है और विविड पिक्चर इंजन के साथ कमाल की पिक्चर्स देता है।

LG Smart LED TV :
आप अपने इस Smart tv under 20000 पर वेबओएस के साथ नेटफ्लिक्स, डिज्नी + हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और अन्य कई एप से अपनी फेवरेट फिल्में और टीवी सीरीज देख सकते हैं। इस टीवी पर आप एडवांस्ड इमेज प्रोसेसर के साथ कलर को एडजस्ट करके अधिक नैचुरल पिक्चर्स देख सकते हैं। डीटीएस वर्चुअल के साथ आप इस Best Selling smart tv पर बिल्ट-इन स्पीकर्स के साथ मल्टी डायमेंशनल आवाज सुन सकते हैं। आप बड़े स्क्रीन पर कनेक्टेड स्मार्ट डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं।

Samsung Smart TV :

आप इस Best Selling smart tv को अपने पर्सनल कंप्यूटर में बदल सकते हैं। आप क्लाउड से काम कर सकते हैं और अपने ऑफिस कंप्यूटर को एक्सेस कर सकते हैं। आप अपने टीवी को वर्चुअल म्यूजिक सिस्टम में बदल सकते हैं और इस पर म्यूजिक सुनकर खूब मजा आएगा। 20 वाट साउन्ड आउटपुट वाला यह Smart tv under 20000 नेटफ्लिक्स, सोनी लीव, जी5, हॉटस्टार, एप्पल टीवी जैसे एप को सपोर्ट करता है।

OnePlus 80 cm :
Smart tv under 20000 एडवांस्ड गामा इंजन के साथ आता है, जो अनमैच विजुअल के साथ आपके अनुभव को जीवंत बनाता है। नॉइज़ रिडक्शन, कलर स्पेस मैपिंग, डायनमिक कन्ट्रैस्ट, एंटी-एलिएजिंग इसके डिस्प्ले के अन्य स्पेशल फीचर्स हैं। 20 वाट बॉक्स स्पीकर्स और डॉल्बी ऑडियो एन्हैन्समेंट के साथ यह Best Selling smart tv क्रिस्टल क्लियर साउन्ड क्वालिटी प्रदान करता है, जिससे आपको बेहद आनंद आएगा। आप इसे कई पोर्ट्स के साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं और अपने टीवी को होम इंटरटेनमेंट सेंटर बना सकते हैं।

साभार:नवभारतटाइम्स.कॉम

बिलासपुर में हुए संजू त्रिपाठी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी….फिल्मी स्टाइल से रची गई थी संजू त्रिपाठी के हत्या की साजिश….अलग अलग जगहों से 13 आरोपी गिरफ्तार… शूटर अभी भी फरार…..पढ़े पूरा मामला

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: