प्रियांश केशरवानी
जिला जांजगीर चांपा के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में छत्तीसगढ़ शासन के मत्स्य कल्याण विभाग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री एम आर निषाद अपने सहयोगियों के साथ जांजगीर चांपा जिले से रायपुर आगमन के दौरान समाज के आग्रह पर श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान जी के दर्शन लाभ अर्जित करने एवं समाज के पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे साथ में विशेष रूप से मछुआ कांग्रेस कोरबा जिला के अध्यक्ष अमृता निषाद के साथ प्रथम नगर आगमन हुआ
समाज के पदाधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया पुष्प हार श्रीफल बुके देकर स्वागत किया
शिवरीनारायण नगर के वरिष्ठ पदाधिकारी ,नगर महिला समिति, शिवरीनारायण युवा समाज, के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को पुष्प हार गुलदस्ता श्रीफल देकर स्वागत किया वहीं मत्स्य पालन को लेकर विशेष चर्चाएं हुआ
वहीं कैबिनेट मंत्री एम आर निषाद ने कहा कि मछुवा कांग्रेस विगत समय में काम किया है उसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने विधायक की टिकट दिया आज एक विधायक संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद है वहीं मुझे बगैर चुनाव जीते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में मछुआ कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री की दर्जा दिया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मीडिया के माध्यम से धन्यवाद दिए
कांग्रेस पार्टी ने केवट निषाद समाज को आगे बढ़ाने का अवसर दिया हमारे समाज को प्रतिनिधित्व दिया
मछुवारों की हित के लिए कांग्रेस सरकार बेहतर कार्य कर रही है
वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में दौरे करके मत्स्य कल्याण विभाग के लिए जितना बेहतर किया जा सकता है इसमें कार्य जारी है सभी जिले सहित अनेक जगह के प्रतिनिधियों से मिलकर चर्चा जारी है .मछुवारों की हित को ध्यान रखते हुए समीक्षा जारी है आवेदन लिए जा रहे है संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मछुवारों के हित को ध्यान में रखते हुए कुशल कार्य करे…
वहीं टेंपल सिटी शिवरीनारायण धार्मिक नगरी है माता शबरी की जन्मभूमि को शिवरीनारायण भगवान की पावन धरा तीर्थ स्थल को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विशेष रूप से नगर के महत्ता अनुरूप विकास कार्य कर रही है श्री राम वन पथ गमन में विशेष रूप से चिन्हांकित कर शिवरीनारायण को सवार रही है
स्वागत सम्मान मन्दिर में पूजा अर्चना कार्यक्रम के दौरान
प्रमुख रूप से युवा समाज शिवरीनारायण के नगर अध्यक्ष एवं मछुआ कांग्रेस के जिला महामंत्री उग्रेश्वर गोपाल केवट , मछुवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अजय केवट ,केवट मत्स्य उद्योग सहकारी समिति मर्यादित शिवरीनारायण के अध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण मनहरण केवट ,महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रानि केवट ,सरोज केवट ,पूर्णिमा केवट ,नीलिमा केवट ,पूनम केवट , रत्ना केवट , सचिव विनय केवट,कार्यालय सचिव विकास केवट ,चंद्रशेखर केवट, पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष उदयराम केवट,जेठूराम केवट, तीज राम केवट, सहित समाज लोग मौजूद थे।