मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र में ड्रग्स के काले कारोबार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से बचने के लिए ड्रग्स के कारोबारी तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं। अब इस बात का खुलासा हुआ है कि कुछ कारोबारी केक में यह नशीला पदार्थ मिला कर बेच रहे हैं ताकि वो कानून की नजर से बचे रह सकें। दक्षिण मुंबई के एक प्रसिद्ध अस्पताल में काम करने वाले एक मनोचिकित्सक के घर पर नारोकिटक्स नियंत्रण ब्यूरो की छापेमारी के दौरान कथित तौर पर 10 किलोग्राम हशीश से भरा ब्राउनी केक और बड़ी मात्रा में अफीम जब्त की गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
साभार : लाइव हिंदुस्तान