NSUI प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार पेट्रोल, डीजल, रसोईगैस के बढ़ते दाम व महंगाई के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा अकलतरा नगर के आजाद चौक से रेलवे स्टेशन अकलतरा तक मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर बाइक को पैदल चलाकर एवं रिक्शे में गैस सिलेंडर खींचकर विरोध प्रदर्शन किया गया
NSUI जिलाध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूर्णता विफल साबित हो रही है जिस प्रकार से पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं इससे आम आदमी की कमर टूट गई है आज आम आदमी की स्थिति ऐसी हो गई है कि उन्हें घर चलाना मुश्किल हो रहा है दूसरी ओर सरकार सिर्फ अपने गुणगान में लगी है उसे आम आदमी की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है अभी तक महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिस कारण लोगों में आक्रोश है सत्ता में आने के पूर्व मोदी सरकार के द्वारा सिर्फ झूठे सपने दिखाए गए थे। अपने वादों से मोदी सरकार मुकर रही है। व बेरोजगारो को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात किया था न कि गलत नीतियों के कारण लोगो का उल्टा रोजगार छीन रहा है। साथ ही कांग्रेस की सरकार के समय भाजपा कार्यकर्ता 10-20 पैसे पेट्रोलियम पदार्थ का मुल्य बढ़ने पर सड़क पर हाहा कार मचा देते थे , आज चुड़िया पहन कर छुप गए है कहि नजर नही आ रहे है।इस तरह से मोदी सरकार पूरी तरह से फैल हो गई है। कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह नगर पालिका उपाध्यक्ष दिवाकर राणा, रविन्द्र साहू पूर्व अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय संयोजक राज सिंह प्रदेश सहसंयोजक अमित कुमार यादव ने संबोधित किया
कार्यक्रम में विजय खाडेल, ढेलाऊराम केवट, अविनाश लाटा, मून खान, अविनाश साहू, संतोष नायक, दीक्षांत चंद्राकर, जयदीप सिंह, सुमित बगड़िया, विजय यादव, नरेश यादव, मुकेश कौशिक, आलोक चक्रधारी, पृथ्वीराज सिंह, योगेंद्र सोनवानी, भूपेंद्र रात्रे, पिंटू पाटेल, ईश्वर सिंह, संदीप यादव, गिरीश जायसवाल, संतोष यादव, अभिषेक सोनवानी, दीप पाटेल, देवेंद्र तिवारी, आदित्य सिंह, ऐफाज मेमन, रवीश कुमार, संजू खंडेल, इमरान सुल्तान, शिवम कौशिक, अंकित कौशिक, अल्फाज मेमन, महावीर, नरेंद्र, सुनील, विकास, नीलेश, गजेंद्र, विक्की, रोहन, डीकेस, शामिल थे
