रायपुर. मिली जानकारी के अनुसार कल से यात्री बसों के पहिए थम जाएंगे. आपको बतादे की यात्री बसों के पहिए थमने से लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ किराये बढ़ाने की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. आज भी बूढ़ातालाब धरना स्थल पर यातायात महासंघ ने धरना दिया. धरना के दौरान छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने बस सर्विस बंद करने का निर्णय लिया है. कल से 12 हजार प्राइवेट बसें बंद हो जाएंगी.
