दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के वेंकटनगर-निगौरा के बीच पुल में शुक्रवार की दोपहर करीब 3.57 बजे रेल हादसा हो गया। कोयले से भरी मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 10 डिब्बे 30 फीट नीचे आलान नदी में गिर गए। हादसे का कारण रेल फ्रेक्चर को माना जा रहा है। इससे तीसरी लाइन के रूप में ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।

अनूपपुर जिले के वेंकटनगर-निगौरा यार्ड के नजदीक जरेली गांव के पास यह हादसा हुआ। मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था, जो बिलासपुर से कटनी जा रही थी। गाड़ी बिलासपुर-अनूपपुर रेलवे लाइन के बीच बनी तीसरी रेलवे लाइन पर थी। दुर्घटना के बाद कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग पर इस खंड पर एक मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है।
फिलहाल रेलवे ने राहत व बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक तेज आवाज होने लगी और मालगाड़ी के बीच के डिब्बे पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए भरभरा कर एक के बाद गिरने लगे। गार्ड ब्रेक समेत 16 डिब्बे पटरी से उतरे, जिनमें से 10 से ज्यादा पुल से नीचे गिर गए। दुर्घटना का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि रेल फ्रेक्चर या पुल के टूटने से हादसा हुआ होगा। इजसकी खबर लगते ही एडीआरएम सहित आला अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

वेंकटनगर-निगौरा स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 16 डिब्बों के पटरी से उतरने व कई के पुल से गिरने की जानकारी मिली है। घटना स्थल पर रेलवे ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना का वास्तविक कारण रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। यात्री ट्रेन प्रभावित नहीं हुई हैं।