बुलंदशहर। वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण का महाअभियान सफल नहीं हो सका। शुक्रवार को महाअभियान के अंतिम दिन 21 हजार के सापेक्ष 18,493 लोगों को टीका लग सका। वहीं, शनिवार को वैक्सीन न होने के कारण टीकाकरण का कार्य बंद रहेगा।
शासन द्वारा पांच जुलाई से नौ जुलाई तक प्रतिदिन 21-21 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया। लेकिन दो दिन ही टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण हो सका। जबकि तीन दिन टीकाकरण के दौरान वैक्सीन की कमी के चलते विभाग लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका। शुक्रवार को लक्ष्य पूरा करने के लिए विभाग वैक्सीन की उपलब्धता कराने में जुटा रहा। हालांकि मेरठ से 6,100 कोविशील्ड की डोज प्राप्त हो सकी। इसके अलावा पूर्व में शेष वैक्सीन और कोवाक्सीन के तहत करीब 18,493 लोगों को टीका लगाया जा सका।
महाअभियान के तहत लगे टीके
दिन टीके की संख्या
पांच जुलाई 13,506
छह जुलाई 27,413
सात जुलाई 17,316
आठ जुलाई 22,025
नौ जुलाई 18,380
नोट: यह आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।
टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ हुई कम
कोरोना से बचाव के लिए शुक्रवार को 81 केंद्रों के 185 बूथ पर टीकाकरण किया गया। अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को केंद्रों पर टीका लगवाने वाले लोगों की भीड़ कम रही। जबकि अन्य दिनों में बूथों पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही थी। शुक्रवार को जिला अस्पताल के दो और जिला महिला अस्पताल के पुराने भवन में बने चार बूथों पर लोगों की भीड़ कम नजर आई। इससे लोगों को इंतजार भी नहीं करना पड़ा। वहीं, वैक्सीन न होने के कारण शनिवार को लोगों को टीका नहीं लगाया जाएगा।
वैक्सीन की उपलब्धता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को लक्ष्य पूरा करने के लिए कोल्ड चेन में रखी सभी डोज को केंद्र पर पहुंचाया गया। शनिवार को टीकाकरण का कार्य बंद रहेगा। – डॉ. भवतोष शंखधर, सीएमओ