केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) का आज शाम 6 बजे विस्तार (Cabinet Expansion) होना है. पीएम मोदी (PM Modi) की कैबिनेट में शामिल हो रहे 43 नेताओं ( 43 Leaders) की फाइनल लिस्ट (Final List) आ गई है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में आज 43 नेता शपथ लेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।


इस लिस्ट में कई बड़े नामों को जगह दी गई है. मसलन, कांग्रेस से आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, इसके अलावा नारायण तातू राणे, सर्बानंद सोनेवाल, सर्बानंद सोनोवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार, रामचंदर प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजु, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडविया, समेत कई अन्य नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.