
जांजगीर-चांपा : अकलतरा। सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा लोगों को वैक्सिनेशन करवाने और मॉस्क पहनने के लिए टैडी बेयर को नगर के विभिन्न मार्गों में घुमाकर उसके माध्यम से प्रेरित करने प्रयास किया, यह टैडी बियर्स व वेल विशर फाउंडेशन के सदस्य ने नगर के शासकीय चिकित्सालय, थाना, शास्त्री चौक होते हुए रेल्वे स्टेशन तक घूम कर लोगों को वैक्सीन लगवाने जागरूक किया,

कार्यक्रम की शुरुवात शासकीय चिकित्सालय में डॉ महेंद्र सोनी,डॉ अमित शुकला डॉ घनश्याम मेश्राम (ISI हॉस्पिटल) व SI युगल शर्मा द्वारा की गई।इस कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, उपाध्यक्ष छोटू कश्यप, कोसाध्यश चिराग शर्मा, सतीश मानिकपुरी,सौरभ राव, सरद बनाफर, पवन दीक्षित,सुधीर केडिया,सुमन वैष्णव,प्रदीप विश्वास, प्रशांत,सुधीर केडिया,दीपक साहू,सूरज साहू व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।