ग्राम पंचायत बड़े सीपत के सचिव जानकारी क्या राज छुपा है जो जानकारी देने से हो सकता है उजागर ग्राम पंचायत में विगत पांच माह से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त करने पंचायत और जनपद कार्यालय का चक्कर काट रहा हैं एक पत्रकार द्वारा मांगे जाने पर जानकारी अबतक उपलब्ध नहीं हो सकी है। तो आम इंसान को जानकारी कैसे उपलब्ध कराया जाता होगा आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है पत्रकार द्वारा जब भी सचिव मधुकर से जानकारी देने की बात बोलते हैं तो कभी तबियत खराब या कभी और कुछ परेशानी बोलके बात को घुन्मा देता है पिछले पांच महीना से सचिव को बोल बोल कर आवेदक कर्ता परेशान हो गया है मालखरौदा सीईओ के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहे हैं बड़े सीपत के सचिव समारु मधुकर अब राज्य सूचना आयोग भेजने की तैयारी
