जांजगीर-चांपा :- जांजगीर जिले बम्हनीडीह विकासखंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बिर्रा मे लगभग 20 से 25 ग्राम पंचायत आश्रित है जिसकी कुल जनसंख्या 40 से 50 हजार तक है जिसमें बिर्रा सर्किट के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कपिस्दा , बंसुला , नक्टीडीह , सेमरिया , चोरहादेवरी , बरकुट , तालेदवरी , बोरसी , गतवा , सोनादह , बनडभरा , डभराखुर्द , सिलादेही , मौहाडीह , देवरानी , देवरहा , बसंतपुर , बिर्रा आते है । यहां पिछले बीते कुछ वर्ष पहले 27 जुलाई 2019 से लिंक कोट का शुभारंभ हुआ जो प्रत्येक सोमवार को सप्ताह में एक दिन के लिये खुलता है । सप्ताह में एक दिन खुलने की वजह से काम काज 5 दिनों के लिये रूका रहता है जिसे कि क्षेत्रवासियों को समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे क्षेत्रवासियों में असंतोष है । इस पर एकांश पटेल ने अपने नेतृत्व में माननीय जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत बिर्रा को उपतहसील कार्यालय बनाने के लिए ज्ञापन दिया इस पर माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस बारे में विचार कर ग्राम पंचायत बिर्रा को उपतहसील कार्यालय का दर्जा दिया जाएगा। जिससे कि ग्राम पंचायत बिर्रा के अंतर्गत आने वाले 20-25 गांव की जनता को सुविधा मिलेगी।
