प्रियांश केशरवानी
गौरतलब है छत्तीसगढ़ केवट निषाद समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण अंतर्गत 7 जिला के 29 परि क्षेत्र आते है जिसमें
अनेक परिक्षेत्र की चुनाव क्रम जारी है है इसी कड़ी में आज ग्राम। केसला में केवट निषाद समाज बारापाली परिक्षेत्र का चुनाव हुआ जिसमें कुल 24 गांव आते है जिनके
अध्यक्ष के रूप मन्नू माधव कैवर्त्य कांसा निवासी सचिव के रूप रामप्यारे कैवर्त्य सिंघुल निवासी निर्वाचित हुए वहीं कोषाध्यक्ष टीका राम कैवर्त्य शिक्षक कंनसदा निवासी निर्विरोध चुने गए.. अध्यक्ष एवं सचिव पद हेतु दो दो प्रत्याशी थे वहीं कोषाध्यक्ष पद हेतु एक प्रत्याशी थे वहीं चुनाव शांति पूर्वक केसला के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ
मुख्य रूप से यह चुनाव केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के नेतृत्व में हुआ जिसमें छ.ग. केवट निषाद समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के पदाधिकारीमहासचिव नारायण केवट, कोषाध्यक्ष डॉ सनत कुमार केवट,कार्यालय सचिव विकास केवट ,
संरक्षक डॉ मनहरण केवट,युवा नगर अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी उग्रेश्वर गोपाल केवट शिवरीनारायण परिक्षेत्र के अध्यक्ष बंसी लाल केवट ऑडिटर जेठू केवट , जीवन केवट ,सत्यवान केवट , दुखुराम केवट पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष उदयराम कैवर्त्य सहित बारापाली के पूर्व अध्यक्ष मोहित राम केवट हेमलाल केवट , मेला राम केवट शिक्षक समाज के अनेकों पदाधिकारी व समाज के लोगों की उपस्थिति रहा …
नवनियुक्त अध्यक्ष मन्नुमाधव, सचिव रामप्यारे ,कोषाध्यक्ष टीकाराम, तीनों ने कहा कि केवट निषाद समाज की मजबूती के लिए काम करेंगे सबको साथ में लेकर चलेंगे और सामाजिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे जिससे समाज की मजबूती बढ़े आगामी दिनों में और मनोनीत पदाधिकारी के चयन और शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा…उपस्थिति समाज के को नए कार्यकाल की बधाई दी.