हेमंत जायसवाल
जांजगीर-चांपा :- जांजगीर-चांपा जिले के नये प्रभारी मंत्री जय अग्रवाल को बनाया गया है,प्रभारी मंत्री बनने के बाद जयसिंह अग्रवाल का 5 जुलाई को पहली बार जांजगीर आगमन होगा।

वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा 5 जुलाई को प्रभारी मंत्री कि भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर बैठक की गई ,जिसमें कार्यक्रम कि रुपरेखा तैयार कि गई।
इस अवसर पर जिला प्रभारी अर्जुन तिवारी , जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, दिनेश शर्मा,चुन्नी लाल साहू , शशिकांता राठौर, मंजू सिंह, रश्मि गेबल, देवेश सिंह, भगवान दास, जय थवाईत सहित ब्लॉक अध्यक्षगण शामिल थे।