हेमंत जायसवाल
जांजगीर-चांपा :- कोविड-19 कर्मचारी पिछले 9 माह से लगातार कोरोना के पहली और दूसरी लहर में अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी सेवाएं दी जिनके कड़ी मेहनत के फलस्वरुप आज जिले में कोरोना की रफ्तार में कमी आई हैं लेकिन अभी भी जिले में कोरोना का कहर जारी है ऐसे विषम परिस्थिति में कर्मचारियों की सेवा वृद्धि ना करना समझ से परे है. सेवा समाप्ति एवं कार्यविधि ना किए जाने से नाराज कोविड-19 कर्मचारियों ने आज कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह भविष्य में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे।
आपको बता दें कि इससे पूर्व भी कोविड-19 कर्मचारियों द्वारा अपने पास सूत्री मांग को लेकर राज्यपाल के नाम जांजगीर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई वही सेवा समाप्ति होने के बाद अब कार्य वृद्धि न होने पर आज पुनः उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया वही ज्ञापन सौंपने के दौरान जिले के समस्त स्टाफ नर्स लैब टेक्नीशियन सफाई कर्मी मौजूद रहे।