इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया अभ्यास मैच खेलेगी। इसके लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) तैयारियों में जुट गया है। भारतीय टीम चार अगस्त से नाटिघंम में पहला टेस्ट खेलेगी। वह इससे पहले ‘सलेक्ट काउंटी एकादश’ के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल सकती है, जिसे प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया जा सकता है। बता दें कि ‘सलेक्ट काउंटी एकादश’ को पहले ‘संयुक्त काउंटी’ के नाम से जाना जाता था। यह मैच 20 से 22 जुलाई के बीच कराया जा सकता है।
इस मामले में ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम बीसीसीआई के अनुरोध से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम कोरोना प्रोटोकॉल और अन्य तैयारियों पर काम कर रहे हैं ताकि यह अभ्यास मैच सुनिश्चित करा सकें, जिसके बारे में हम आने वाले समय में पुष्टि करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला से पूर्व शिविर के लिए 15 जुलाई को डरहम के एमिरेट्स रिवरसाइड पहुंचेंगी और इसी स्थल पर एक अगस्त तक तैयारी करेगी, जिसके बाद टीम चार अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले नाटिघंम के ट्रेंट ब्रिज पहुंचेंगी।’
इससे पहले बीसीसीआई ने ईसीबी से कम से कम दो अभ्यास मैच कराने का अनुरोध किया था लेकिन ईसीबी ने भारतीय बोर्ड के अनुरोध को ठुकरा दिया था। ईसीबी ने कहा था कोविड-19 हालात के कारण इस तरह की योजना को पूरा करना मुश्किल होगा। इसलिए भारतीय टीम आपस में ही अभ्यास मैच खेलें। बता दें कि भारतीय टीम 14 जुलाई को लंदन में इकट्ठी होगी और डरहम रवाना होगी जिसके बाद फिर से बायो-बबल में रहेगी।