शासकीय काम बतला कर भातमाहुल सरपंचपति कर रहे थे अवैध खनन एवं भंडारण
योगेंद्र साहू
जांजगीर-चांपा जिले में हसौद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भातमाहुल में अवैध रेत परिवहन और डपिंग कर सरपंच द्वारा लगातार चार दिनों से रेत का अवैध भंडारण जोरो से कार्य करते हुए जेसीबी एवं ट्रेक्टर के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रांगण में डंप किया जा रहा था । जिससे संज्ञान में लेते हुए खनिज अधिकारी के उडनदस्ते द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 35 से 40 ट्रिप अवैध भंडारण रेत को जब्त करते हुए सरपंच भगवान लाल चंद्रा को नोटिस जारी किया और ग्राम पंचायत कोटवार को सुपुर्दनामा करते हुए विभागीय कार्रवाई किया है । ग्राम पंचायत कोटवार महादेवा चौहान को कडी हिदायत देते हुए खनिज विभाग के निरीक्षक ने कहा है कि अगर रेत मे जरा भी हेराफेरी या इधर उधर होता है तो कोटवार के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
खनिज अधिकारी एन के सुर ने बताया कि इस बार खनन विभाग रेत माफियाओं और खनिज विभाग की किसी भी तरह की रायल्टी चुराने वालो पर सख्त कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने बताया कि पिछले दिनो अकलतरा के क्रशर खदान पर भी सख्त कार्यवाही की गयी और प्रमोद सराफ के खदान को अवैध खनन के आरोप मे सील कर दिया गया है । इसी तरह शासन के मानको का पालन न करने वाले खदान मालिकों पर भी खनन विभाग सख्त से सख्त कार्यवाही करेगा । खनन विभाग की इन दो बडी कार्यवाही से लोगो मे खुशी है ।