राजनीती

ममता बनर्जी ने भेजा आम तो PM मोदी बोलेंगे ‘जय श्रीराम’, रिजल्ट के बाद रिश्तों में मिठास घोलने की कोशिश

पश्चिम बंगाल की सियासत में बीजेपी और टीएमसी की अदावत सबको पता है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच भी चुनाव प्रचार के दौरान कड़वाहट रही. रिजल्ट निकलने के बाद भी दोनों नेताओं और पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमले जारी रखे. आज हालात ऐसे हैं कि रिश्तों में जारी तल्खी को आम की मिठास से कम करने की कोशिश की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी को बंगाल के लोकप्रिय लंगड़ा, हिमसागर और लक्ष्मण भोग आम भेजा गया है. यह आम दिल्ली के बंग भवन भेजा गया है.

आम के खास तोहफे की टाइमिंग पर सवाल
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तरफ से पश्चिम बंगाल में लोकप्रिय आम की तीन किस्में लंगड़ा, लक्ष्मण भोग और हिमसागर भेजे गए हैं. ममता बनर्जी की तरफ से आम का तोहफा पीएम मोदी समेत दिल्ली के कई नेताओं को भेजा गया है. इस तोहफे को शिष्टाचार के नाते भेजने की बातें हो रही है. पहले भी कई राज्यों की तरफ से केंद्र सरकार समेत दिल्ली के बड़े नेताओं को ऐसे तोहफे भेजे जाते रहे हैं. लेकिन, ममता के भेजे आम की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं. सवाल किए जा रहे हैं आखिर इस वक्त सीएम ममता बनर्जी ने आम क्यों भेजे हैं?.

बीजेपी का ‘जय श्रीराम’, ममता ने चुना आम
दरअसल, पश्चिम बंगाल चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर दिखा था. ममता बनर्जी ने तो बीजेपी के दिग्गज नेताओं और पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बंगाल के रोसोगुल्ला से तुलना करके खूब खिंचाई की थी. ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान कहती दिखती थीं कि बंगाल कोई मिठाई नहीं जो दिल्ली से आकर खाया जाए. उनका इशारा पीएम मोदी और अमित शाह पर था. बीजेपी खेमा ममता बनर्जी के हर आरोप का जवाब ‘जय श्री राम’ के नारे से देता था. पीएम नरेंद्र मोदी भी कई चुनाव प्रचार के दौरान ‘राम राग’ के आसरे सीएम ममता बनर्जी समेत समूचे टीएमसी पर हमले करते रहते थे.

पीएम मोदी को तोहफे भेजती रही हैं दीदी…
एक इंटरव्यू में दिसंबर 2018 में पीएम मोदी ने जिक्र किया था कि ममता दीदी हर साल उन्हें एक-दो कुर्ते भेजती हैं. बंगाल की सीएम ममता दीदी साल में एक-दो बार मिठाईयां भी जरूर भेजती हैं. वक्त गुजरा और दोनों नेताओं के रिश्ते में तल्खी बढ़ती चली गई. पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद जारी हिंसा के मुद्दे पर आज भी केंद्र और राज्य में तनातनी दिखती है. वहीं, यास चक्रवात से पैदा हुआ हालात को लेकर भी दोनों नेताओं में बयानबाजी दिख चुकी है. अब, ममता बनर्जी ने दिल्ली के लिए आम भेजा है. वजह शिष्टाचार हो भी सकता है. लेकिन, पश्चिम बंगाल की सियासी समझ रखने वालों की नजर में यह आम नहीं केंद्र के लिए बेहद खास भेंट है.

बिलासपुर में हुए संजू त्रिपाठी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी….फिल्मी स्टाइल से रची गई थी संजू त्रिपाठी के हत्या की साजिश….अलग अलग जगहों से 13 आरोपी गिरफ्तार… शूटर अभी भी फरार…..पढ़े पूरा मामला

Loading…

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: