ताजा-खबरें देश-दुनिया लाइफस्टाइल

1 जुलाई से बदल जाएंगे Driving License, SBI ट्रांजैक्शन, एटीएम, चेक बुक, TDS व LPG Price से जुड़े कई नियम, कितना पड़ेगा आम आदमी पर असर

आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई नियम इस जुलाई महीने में भी बदलने वाले हैं. जिसका असर सीधे असर न केवल आपके पॉकेट बल्कि, रसोई पर भी पड़ेगा. एसबीआई से एटीएम या ब्रांच से पैसे निकासी, चेक, ट्रांजैक्शन, ड्राइविंग लाइसेंस, इंकम टैक्स टीडीएस, गैस सिलेंडर के दाम समेत कई ऐसे नियम बदलने वाले हैं. आइये देखते हैं विस्तार से…

1 जुलाई से बदल जाएगा आईएफएससी कोड (IFSC Code)
सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को 1 जुलाई से झटका लगने वाला है. दरअसल, सिंडिकेट बैंक का मर्जर केनरा बैंक में हो चुका है. जिसके कारण SYNB से शुरू होने वाला IFSC कोड केनरा बैंक के अनुसार सभी शाखाओं का बदल सकता है. बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि आईएफएससी कोड अपडेट करा लें. वरना, आरटीजीएस, नेफ्ट जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा.

टीडीएस (TDS) संबंधी नियम
आयकर विभाग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों पर सख्त हो चुका है. इनकम टैक्स फाइल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दी गयी है. लेकिन, 1 जुलाई के बाद आप अपना रिर्टन फाइल करते हैं तो टीडीएस दोगुना देना होगा. यह नियम वैसे करदाताओं पर लागू होगा जिन्होंने पिछले दो साल से आयकर रिटर्न नहीं दाखिल किया है और जिनका टीडीएस हर साल 50,000 रुपये से अधिक काटता है.

ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित नियम (Driving License New Rules)
1 जुलाई, 2021 से ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी बड़े बदलाव होने वाले है. दरअसल, ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए अब आपको आरटीओ कार्यालय की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. बल्कि किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल में ट्रेनिंग व आवश्यक मानदंडों को पूरा करके आप वहीं से लाइसेंस प्राप्त कर सकते है.

एसबीआई के बदलेंगे कई नियम (Sbi New Rules)
देश की सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने वाली है. दरअसल, 1 जुलाई 2021 से सभी एसबीआई ग्राहकों के एटीएम से निकासी शुल्क, चेक बुक, मनी ट्रांजैक्शन व लेनदेन संबंधी सेवाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

न्यूनतम राशि की आवश्यकता समाप्त होगी अर्थात मिनिमम बैलेंस शून्य कर दी जाएगी.

1 जुलाई के बाद हर महीने ब्रांच से या एटीएम से केवल चार ट्रांजैक्शन ही फ्री होंगे. इससे ज्यादा पर शुल्क के तौर पर ग्राहक को 15 रुपये + जीएसटी देना पड़ेगा.

बेसिक बचत खाता धारक यानी BSBD अकाउंट होल्डर को एक फाइनेंसियल ईयर में करीब 10 चेक की कॉपी मुफ्त में मिलती थी. लेकिन अब इस पर भी चार्ज देना होगा. इसके लिए एसबीआई ग्राहकों से 40 रुपये और जीएसटी की वसूली करेगा.

वहीं, 25 लीव चेक के लिए भी जीएसटी और 75 रुपये बैंक की तरफ से वसूला जाएगा. इसके अलावा 10 पत्तों का इमरजेंसी चेक बुक चाहिए तो आपको बैंक को अतिरिक्त 50 और जीएसटी देना होगा. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को इस मामले में छूट दी गई है.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें (Lpg Price Change)
हर माह की 1 तारीख को तेल कंपनियां. सिलेंडर के दामों में बदलाव करती है. इसकी समीक्षा की जाती है. ऐसे में तेल कंपनियां 1 जुलाई 2021 को भी एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी या कटौती कर सकती है.

Loading…

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: