जांजगीर-चांपा /हसौद:- जीवनदायिनी मां चित्रोत्पला गंगा जिसे हम महानदी के नाम से जानते हैं इससे महज 5 किलोमीटर की दूरी पर बसा मां महामाया की पावन धरा ग्राम हसौद में पैदा हुए श्री राजू पटेल पिता स्वर्गीय श्री भूरुवा पटेल माता श्रीमती बोन्दरी पटेल के लाडले सुपुत्र कोसरिया मरार समाज के गौरव जिनकी कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से मिली सफलता के फल स्वरुप सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होने पर शाल एवं श्रीफल से भेंट कर समाज के सम्मानित पदाधिकारी एवं स्वजातीय भाई बहनों के द्वारा सम्मान देते हुए बधाई दिए गए। और उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना कीये ।
यह कार्यक्रम खगेश पटेल के नेतृत्व में रखा गया ।इस शुभ अवसर पर कोसरिया मरार समाज के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष श्री राजेंद्र नायक जी ,श्री अनंत कुमार पटेल, श्री कृष्ण कुमार पटेल, बिर्रा राज अध्यक्ष श्री सुनाऊं राम पटेल, छबी कुमार पटेल (कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा )श्री जगराम पटेल,श्री यादो राम माली, श्री खगेश पटेल,श्री बलदेव पटेल ,श्री शत्रुघ्न पटेल,श्री दूज राम पटेल ,श्री नरेंद्र पटेल ,श्री रज्जन पटेल श्री श्याम लाल पटेल, श्री श्याम लाल पटेल ,बंधवा,श्री शंकर लाल पटेल ,नकुल पटेल, मनहरण पटेल, महेंद्र पटेल साखीगोपाल, केशव पटेल, दिलहरण पटेल, जगदीश पटेल ,अर्जुन पटेल, ओम प्रकाश पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, डहारूमाली, शिव कुमार पटेल, कोनंदा पटेल, रामजी पटेल, संत राम पटेल, भीम पटेल ,मनोहर पटेल, लोकेश पटेल, विकेश पटेल, नारायण पटेल, गंगा प्रसाद पटेल, लोचन माली, सुरेश पटेल ,श्रीमती रुद्रेश्वरी पटेल ,श्रीमती यशोदा पटेल, श्री राजेंद्र नायक जी ने समाज को संबोधित करते हुए शिक्षा व्यापार नौकरी एवं राजनीति के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट भागीदारी निभाने पर जोर दिया राजू पटेल जी का जीवन कुदरत की देन है जो कि एक दिव्यांग व्यक्ति और गरीबी के आलम में अपना जीवन व्यतीत करते हुए आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं इस सफलता का श्रेय वह अपनी मां और गुरुजनों तथा अपने परिवार को देते हैं मरार समाज उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।