जांजगीर-चांपा:- कोविड टीकाकरण कार्ड में गंभीर त्रुटि प्रकाशित होने पर जिले के सक्ती खंड चिकित्सा अधिकारी को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रधान सिंह कंवर को खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।
कलेक्टर जांजगीर-चांपा द्वारा आज इस आशय का आदेश जारी किया गया। जारी आदेश में सक्ती के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार को खंड चिकित्सा अधिकारी सक्ती का समस्त प्रभार चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रधान सिंह कंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती को सौंपने कहा गया है।

क्या है मामला
टीकाकरण कार्ड में 2 सीएम छपवाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सक्ती बीएमओ डॉ अनिल चौधरी को हटा दिया गया है. डॉ अनिल चौधरी बीएमओ का प्रभार छीन लिया गया है. कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने ये कार्रवाई की है. बीएमओ डॉ अनिल चौधरी ने त्रुटिपूर्ण कार्ड छपवाकर हितग्राहियों को बाँट दिया था. कार्ड में भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव दोनों को मुख्यमंत्री के रूप में उल्लेखित किया गया था.
इधर इस मामले में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा है कि ‘छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के ढाई-ढाई साल के चक्कर में अधिकारी भी चकरा गए, वाह रे कांग्रेस.