राज्य की खबर

जांजगीर-चापा : अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाया

जांजगीर-चांपा :- एक अज्ञात महिला का शव हसदेव नदी सिलादेही पानी पाईप लाइन के पास कमर से नीचे रेत में दबा हुआ एवं कमर से सिर तक नग्न अवस्था में सिर व कमर में चोट के निशान है जिसकी सूचना पर मार्ग क्र, 19/2021 धारा 174 जा,फौ ,कायम कर अज्ञात महिला के शव का पंचनामा कार्यवाही किया गया एवं शाम को शव पीएम हेतु सी एच सी बम्हनीडीह में किया गया।

दिनांक 27/06/2021 के प्राप्त कसडोल थाना के ग्राम मल्दा निवासी रामनाथ प्रजापति एवं गणेश प्रजापति द्वारा संपर्क कर बताया गया कि उनकी मां सुखमती कुम्हार दिनांक 17/06/2021 से मल्दा घर से लापता है एवं घर से जेवरात एवं रुपए गायब है जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाना कसडोल में किए है कि अज्ञात महिला के शव की पहचान रामनाथ प्रजापति एवं गणेश प्रजापति से कराई गई जिन्होंने शव के शरीर की बनावट आकृति दोनों हाथ पैर में गोदना के निशान हाथ की अंगूठी एवं मुंह के दांत को छूकर अपनी मां सुख्मती कुम्हार होना पहचान किए,इस दौरान मार्ग जांच के रामनाथ प्रजापति एवं गणेश प्रजापति ने अपनी मां के बहनोई रामनारायण कुम्हार निवासी नगरीडीह के ऊपर शंका जाहिर किए पी,एम,उपरांत डॉक्टर द्वारा शार्ट पी,एम,रिपोर्ट में मृतिका कि मृत्यु धारदार हथियार से गम्भीर चोट आने से मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किए जो अपराध धारा 302,201, भादवि का धटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

मामले के संदेही रामनारायण कुम्हार निवासी नगरीडीह के सुकनत मैं जाकर पता किया जो सुखनत मैं नहीं मिला संदेही पता तलाश में थाना कसडोल से संपर्क करने पर बताएं की मृतक के मोबाइल में दिनांक 17/06/2021 के मोबाइल नंबर 9321165476 के धारक कमलेश कुमार केवट निवासी नगरीडीह द्वारा संपर्क किया गया है जिस पर कमलेश कुमार केवट से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताएं कि गांव के रामनारायण कुम्हार के साथ अच्छी दोस्ती है रामनारायण कुमार की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है उसकी सास सुख्मति कुम्हार के पास पत्नी के जेवर है जो मांगने पर नहीं देती है दिनांक 17/06/ 2021 के शाम को रामनारायण घर आया और बोला कि उसकी सास जेवर नहीं दे रही है घर में अकेली है उसको खत्म करना है तब हम दोनों पड़ोसी से उसकी मोटरसाइकल क्रमांक CG 11AD 4286 को इलाज के बहाने मांग कर ग्राम मालदा सुखमति कुम्हार के घर गए और पीछे के दीवाल से फांदकर घर अंदर जाकर रामनारायण ने सुखमति कुम्हार को टांगिया से मारा एवं हम दोनों ही अलमारी में रखे पैसा और जेवर को निकाल कर रख लिया सूखमती कुम्हार को मोटरसाइकल बीच में बैठा कर सिलादेही हसदेव नदी के रेत में गाड़ दिया और उसके पहने हुए साड़ी कपड़ा को निकालकर नदी में फेंक दिया | उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई रात्रि में सुखमति कुम्हार की हत्या कर शव को हसदेव नदी सिलादेही की रेत में गाड़ना बताएं जिस पर से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी कमलेश कुमार केवट पिता कृष्ण कुमार केवट उम्र 22 वर्ष साकीन नगरीडीह थाना शिवरीनारायण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई.

कारवाई में थाना प्रभारी मो तारिक हरीश, सउनि आर, एस मरावी,प्र,आर,49 किशोर दीवान ,आर ,841 राजेश कौशिक आर, 922 जनकराम कश्यप एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

बिलासपुर में हुए संजू त्रिपाठी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी….फिल्मी स्टाइल से रची गई थी संजू त्रिपाठी के हत्या की साजिश….अलग अलग जगहों से 13 आरोपी गिरफ्तार… शूटर अभी भी फरार…..पढ़े पूरा मामला

Loading…

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: