जांजगीर-चांपा :- हसौद शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य आर.पी.उपाध्याय की उपस्थिति में जनभागीदारी समिति के सदस्यों की प्रथम बैठक हुई जिसमें महाविद्यालय में विशेष आवश्यकताओं व मूलभूत जरूरी प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई जिसमें हसौद पूर्व काँग्रेस जिला पं.प्रत्याशी तोषिबा लायन सहित अन्य सदस्यों ने इन सभी प्रस्ताओं पर सहमति जताई।
महाविद्यालय हसौद में विशेष रूप शिक्षकों द्वारा शौचालय में लगे-दरवाजे खिड़की की मरम्मत,नियमित छात्र-छत्राओं के ऑनलाइन छात्रवृत्ति पर होने वाले व्यय का भुगतान,महाविद्यालय की खिड़की,पंखा,नल-जल,कम्प्यूटर,प्रिंटर,स्टेशनरी,फोटोकॉपी जैसे चीजों का मरम्मत और नए क्रय पर चर्चा हुई साथ ही जनभागीदारी समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई जिसे आगामी बैठको में इन सभी मूलभूत आवश्यकताओं पर पहल कर सभी प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद द्वय उपाध्यक्ष दादूराम सोनवानी,हसौद ब्लॉक काँग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कीरित कश्यप, धमनी सरपँच प्रतिनिधि खेमराज खटर्जी,देवगांव सरपँच भुनेश्वर कश्यप,युवा नेता कृपासागर मैत्री,कीर्तन बाई चंद्रा,गणेश मांझी,दुजराम साहू,गणेश धिरहे,हेमंत श्रीवास,पवन साहू,राजकुमार कश्यप सहित महाविद्यालय हसौद के शिक्षक टी.एस.मैत्री,अजय बघेल,ए.के.वाजपेयी,डॉ.सरिता पांडेय,जीनत पैकरा उपस्थित रहे।