स्पोर्ट्स

राही सरनोबत ने जीता भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल, 25 मीटर पिस्टल में मिली सफलता

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) से पहले भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन पिछले 2-3 दिनों में काफी अच्छा रहा है. स्विमिंग में साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज के टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. आर्चरी वर्ल्ड कप में भारत की दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमार ने गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई है और अब शूटिंग में अच्छी खबर आ रही है. क्रोएशिया में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup) में महिलाओं के 25 मीटर इवेंट में भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत (Rahi Sarnobat) ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. सरनोबत ने फ्रांस की निशानेबाज को गोल्ड मेडल के लिए हुए शूट-ऑफ में हराकर स्वर्ण अपने नाम किया. हालांकि, फाइनल में पहुंची मनु भाकर सातवें स्थान पर रहीं.

23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलिंपिक से पहले हो रहे इस आखिरी शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों को ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई है. ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी सरनोबत ने सोमवार 28 जून को इस विश्व कप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. भारतीय निशानेबाजों ने एक रजत और दो कांस्य पदक जीते है.

फाइनल में राही का दबदब
राही सरनोबत ने क्वालिफाइंग से लेकर फाइनल शूटिंग तक बेहतरीन प्रदर्शन किया. क्वालिफाइंग में 30 साल की भारतीय निशानेबाज ने 591 पॉइंट्स हासिल किए थे और दूसरे स्थान पर रही थी. फाइनल में सरनोबत ने अपने प्रदर्शन को और बेहतर किया और 5-5 शॉट की 10 सीरीज में सबसे ज्यादा 39 पॉइंट्स हासिल किए. गोल्ड मेडल के लिए राही की टक्कर फ्रांस की मथिल्डे लामोले से हुई. राही पहले ही उनसे 6 पॉइंट्स आगे थी और उनका गोल्ड पक्का था. आखिरी सीरीज में राही ने 4 सही निशाने लगाए और 39 पॉइंट्स के साथ खिताब जीता. फ्रेंच शूटर ने 31 पॉइंट्स के साथ सिल्वर हासिल किया. राही ने इस फाइनल की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठीं सीरीज में फुल स्कोर किया.

मनु भाकर को निराशा
हालांकि, भारत की युवा शूटर और टोक्यो ओलिंपिक की बड़ी उम्मीद मनु भाकर को निराशा हाथ लगी. मनु ने 588 अंक के साथ क्वालीफाइंग में तीसरा स्थान हासिल किया था. उन्होंने रैपिड फायर में 296 और प्रीसिशन में 292 अंक जुटाए थे. हालांकि, फाइनल में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकीं. शुरुआती सीरीज में सिर्फ 11 के स्कोर के साथ वह सातवें स्थान पर रहीं. बुल्गारिया की विक्टोरिया चाका ने उन्हें शूट-ऑफ में मात दी.

बिलासपुर में हुए संजू त्रिपाठी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी….फिल्मी स्टाइल से रची गई थी संजू त्रिपाठी के हत्या की साजिश….अलग अलग जगहों से 13 आरोपी गिरफ्तार… शूटर अभी भी फरार…..पढ़े पूरा मामला

Loading…

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: