
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार सुबह करीब पांच बजे आग लगने से अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग ने बताया कि आग बहुत बड़ी नहीं थी इसलिए किसी तरह का नुकसान होने से बच गया। कुछ ही देर में आग पर काबू भी पा लिया गया।
वहीं, डीसीपी दक्षिण अतुल ठाकुर ने बताया कि एम्स के कैजुएल्टी एरिया के डमी रूम में सुबह चिंगारी निकलती दिखी और फिर धुआं उठने लगा। उस स्थान से सभी मरीजों को तत्काल बाहर निकाला गया।
दमकल विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू किया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Originally tweeted by ANI (@ANI) on June 28, 2021. Originally tweeted by ANI (@ANI) on June 28, 2021.