जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बारबरशाह में शनिवार को सीआरपीएफ (CRPF) दल पर ग्रेनेड से हमला हुआ है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को बारबरशाह में ग्रेनेड (Grenade Attack) से किए गए इस हमले में तीन नागरिकों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले में अन्य जानकारी की प्रतीक्षा है.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों पर किए गए हमले के दौरान आतंकियों का निशाना चूक गया और विस्फोट सड़क पर हुआ. इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए. जिन्हें मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है. इससे पहले बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया गया था. ये आतंकी हमला पुलवामा के मुख्य चौक पर हुआ.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 24 जून को दिल्ली में राज्य के नेताओं के साथ चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी. इन सबके बीच, जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकी घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई है. जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल बढ़ने के साथ ही बौखलाएं आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाने में लगे हुए है.