नरियरा हॉस्पिटल-पहुचने से पहले ही रास्ते मे गर्भवती महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया

दिनेश खरे कि रिपोर्ट
जांजगीर जिले के मूलमुला थाना अंतर्गत ग्राम पकरिया झूलन में बीते रात प्रसव-पीड़ा से पीड़ित गर्भवती-महिला लखेश्वरी केवट पति बसंत केवट पति उम्र 26 वर्ष निवासी पकरिया झूलन बीती-रात 9: 30 के लगभग प्रसव-पीड़ा से पीड़ित-महिला के परिजनों ने डायल 112 को कॉल-किया, गर्भवती-महिला के प्रसव-पीड़ा से संबंधित जानकारी मिलते ही बिना देरी किए हुए डायल 112 के पुलिस-ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवान पकरिया गांव पहुंचे
जहाँ प्रसव-पीड़ा से पीड़ित गर्भवती-महिला को डायल 112 की वाहन में बिठाकर परिजन एवं मितानिन के साथ सुरक्षित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरियरा पहुचाने के लिए लेकर जा रहे थे जैसे ही घर से निकले थे कि पकरिया से 3 किलोमीटर आगे ग्राम पंचायत बनाहिल में पीड़िता को अत्यधिक दर्द होने के साथ गर्भवती महिला ने डायल 112 की गाड़ी में ही नवजात शिशु को जन्म हो गया। जिसके तुरंत बाद डायल 112 के जवानों ने गर्भवती महिला सहित नवजात शिशु को नरियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित पहुचाया गया, जहा पर हॉस्पिटल की नर्सो व डॉक्टरों के द्वारा प्रसव के बाद जच्चा बच्चा स्वस्थ होने की जानकारी दी गई ।
गर्भवती-महिला को समय से पहुचाकर सुरक्षित नरियरा हॉस्पिटल पहुचाने वाले डायल 112 सहित उस वक्त ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवान आरक्षक 831 , सोनू शंकर डहरिया, 789, नारायण यादव सहित डायल 112 के चालक जैतराम साहू का सहयोग रहा।