प्रियांश केशरवानी
शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में ओपन स्कूल की परीक्षा प्रारंभ हुआ है
जैसे कि शिवरीनारायण मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 21 से 25 जून तक 12 वी कक्षा के प्रश्न पत्र वितरण किया गया एवं कक्षा दसवीं के 1 जुलाई से 5 जुलाई तक 5 दिन तक वितरण किया जाना है आज दिनांक 26 जुन से 30 जुन तक 12 की उत्तर पुस्तिका केंद्र में जमा किए जा रहे है
वहीं 1 जुलाई से 5 जुलाई तक दसवीं कक्षा के प्रश्न पत्र प्रदान किए जाएंगे
गौरतलब है कि वर्तमान समय में कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते अनेक अनेक परीक्षाये जो कि स्कूल विद्यालय में हुआ करता था वर्तमान समय अनुसार विद्यार्थी केंद्र से प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका लेकर घर में सुविधा अनुसार प्रश्न पत्र हल कर रहे है सभी विद्यार्थियों को 5 दिन का समय दिया गया है जिसमें प्रश्न पत्र हल करके केंद्र में जमा करना अनिवार्य किया गया है
शिवरीनारायण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यापक तैयारी की गई है
केंद्र में 21 जून से 25 जून तक प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका के साथ वितरण किए गए थे आज 26 जून से 30 जुन तक उत्तर पुस्तिका जमा ली जा रही है
वहीं दसवीं ओपन स्कूल के परीक्षा के प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका के साथ 1 जुलाई से प्रदान किया जायेगा है जो कि 5 जुलाई तक मिलेगा 6 जुलाई से सभी छात्र छात्राएं 10 जुलाई तक जमा कर सकेंगे गौरतलब है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 वीं में कुल 512 और दसवीं में के 307 छात्र छात्राएं अध्यनरत है प्राचार्य ने बताया कि covid 19 के नियम का पालन करते हुए
ओपन स्कूल परीक्षा की कार्य जारी है ओपन स्कूल परीक्षा की सफलता को लेकर विद्यालय के
प्राचार्य बसंत देवांगन, व्याख्याता कोमल प्रसाद साहू ,व्याख्याता
टी आर कुर्रे, आर के साहू, जी पी साहू , रामेश्वर कश्यप,एच सी देवांगन ,जलतारे मैडम , सी एस देवांगन, व्ही पी तिवारी सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिदिन विद्यालय में व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्हाल रहे है..